राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दी दशहरे व वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दी दशहरे व वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनायें देते हुए ट्वीट में लिखा, “आज, वायु सेना दिवस के मौके पर, एक गौरवांवित राष्ट्र अपने वायु योद्धाओं और उनके परिवारों के प्रति आभार प्रकट करता है।



नई दिल्ली। देशभर में दशहरे को लेकर धूम है, बुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर ये दिन भारतीयों के लिए काफी अहम माना जाता है। बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले को भी जलाया जाता है। गौरतलब है कि आज के ही दिन वायु सेना दिवस भी है, जिसको देखते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को दशहरे व वायु सेना दिवस की शुभकामनायें दीं। बता दें कि पीएम मोदी इस बार दिल्ली के द्वारका में रावण दहन करेंगे।

पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनायें देते हुए ट्वीट में लिखा, “आज, वायु सेना दिवस के मौके पर, एक गौरवांवित राष्ट्र अपने वायु योद्धाओं और उनके परिवारों के प्रति आभार प्रकट करता है। भारतीय वायु सेना अपने समर्पण और उत्कृष्टता से भारत की सेवा कर रही है।”

इसके पहले एक दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा लिखा, ‘विजयदशमी के पावन मौके पर शुभकामनाएं।’

देश को दशहरे और वायुसेना दिवस की शुभकामनायें देते हुए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दो ट्वीट किये। दशहरे को लेकर उन्होंने लिखा कि..

आपको बता दें कि 8 अक्टूबर को पीएम मोदी द्वारका में दशहरा समारोह में शामिल होंगे। इसको लेकर सुरक्षा के काफी सख्त इंतजाम किये गए हैं। यह समारोह द्वारका के सेक्टर 10 के डीडीए मैदान में शाम 5.30 बजे शुरू होगा। ये पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री द्वारका के दशहरा समारोह में शामिल हो रहे हैं। इसके पिछले साल पीएम मोदी ने लाल क़िला मैदान के दशहरा समारोह में शामिल होकर रावण के पुतले का दहन किया था।