राजनाथ सिंह ने कहा ‘हम पाक में अपनी सेना भेजने को तैयार’ और साथ ही इमरान को दी ये सलाह

राजनाथ सिंह ने कहा ‘हम पाक में अपनी सेना भेजने को तैयार’ और साथ ही इमरान को दी ये सलाह

राजनाथ सिंह ने इमरान खान के कश्मीर रवैये की आलोचना भी की। उन्होंने इमरान के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि वो कश्मीर के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष की बात कहते हैं।


नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सलाह देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर गंभीर है तो हम सहायता के लिए अपनी सेना पाकिस्तान में भेजने को तैयार हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि, “मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक सलाह देना चाहता हूं। अगर आप आतंकवाद से लड़ाई को लेकर गंभीर हैं, तो हम आपकी सहायता के लिए तैयार हैं। अगर आपको सैन्य सहायता चाहिए, तो हम भारत की सेना को आपकी मदद के लिए भेज देंगे।”

राजनाथ सिंह ने इमरान खान के कश्मीर रवैये की आलोचना भी की। उन्होंने इमरान के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि वो कश्मीर के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष की बात कहते हैं। उन्हें इसका ख्याल भी मन से निकाल देना चाहिए। कश्मीर को लेकर हम पर कोई दबाव नहीं डाल सकता।

राफेल शस्त्र पूजा और ओम लिखने पर उन्होंने कहा कि “हमें एक नया विमान मिला है, जो बेहद ताकतवर है। इसे इस्तेमाल करने से पहले हमें शस्त्र पूजा करनी थी, इसलिए मैंने लड़ाकू विमान पर ‘ऊँ’ लिखा और उसे रक्षा सूत्र बांधा। कांग्रेस नेताओं ने इस पर भी विवाद खड़ा कर दिया। क्या आप ‘ऊँ’ शब्द पर आपत्ति जता रहे हैं। क्या हम अपने घर पर ‘ऊँ’ नहीं लिखते हैं।”

बता दें कि पिछले सप्ताह फ्रांस में पहला राफेल मिलने पर राजनाथ सिंह ने विमान पर ‘ऊँ’ लिखा था। उस पर फूल और नारियल भी रखे थे। राफेल के पहिए के नीचे नींबू भी रखे गए थे। इसे लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजनाथ की शस्त्र पूजा को तमाशा कहा था। उदित राज ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था, जिस दिन अंधविश्वास का अंत होगा, भारत खुद ऐसे लड़ाकू विमान बना लेगा।